Virat Kohli Shares Heartwarming Letter to 15-Year-Old Self on 31st Birthday. Indian captain Virat Kohli who turned 31 on Tuesday, has penned down an emotional letter which he has addressed to the 15-year-old version of himself. Kohli, who is arguably the best cricketer in the world today chose the occasion to post a heartfelt letter filled with his 'life's lessons' on the social media platform Twitter."My journey and life's lessons explained to a 15-year old me. Well, I tried my best writing this down. Do give it a read. ?? #NoteToSelf": Kohli captioned his Twitter post.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं..उन्होंने 15 साल के चीकू को एक दिल छू लेने वाला खत लिखा है..आपको बता दे इस खत में 15 साल के कोहली के सफर और उन्हें जिंदगी में मिली सीखों के बारे में लिखा है..विराट ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में क्या सीखा है..कोहली ने इसे अपना बेस्ट खत बताया है...विराट का यह लेटर काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग है, जिसे हर किसी को जरूर पढ़ना चाहिए...विराट ने लिखा हाय चीकू, सबसे पहले तुम्हें जन्मदिन की बधाई..मैं जानता हूं कि मेरे भविष्य को लेकर आपके मन में मेरे लिए बहुत सारे सवाल होंगे.. मुझे माफ करना, लेकिन मैं बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं दे पाऊंगा..क्योंकि मैं नहीं जानता कि आगे कौन से प्यारे सरप्राइज हैं..हर चैलेंज रोमांचक होता है..आपको आज इस बात का अहसास नहीं होगा, लेकिन यह सफर से ज्यादा मंजिल पर जाने के बारे में है..और यह सफर है सुपर...
#ViratKohli #ViratKohliLetter #ViratKohliBirthday